वाराणसी: सदियों से भारतीय परंपरा रही है कि परोपकार व सेवा को एक धर्म आस्था मानकर पूर्वज निभाते रहे हैं उसे आज भी हम समय -समय पर करते रहे हैं। मकर संक्रांति पर्व पर असहाय, निराश्रित गरीबो की सेवा भगवान की सेवा मानकर आज संस्था ने एक हजार कम्बल वितरित कर यह साबित कर दिया कि एक सनातनी होने का धर्म पूरा किया। आने वाले दिनों में इस उदयपुर की धरती का सर्वांगीण विकास कर एक तोहफा मेरे द्वारा निश्चित दी जाएगी। उक्त बातें हरहुआ विकासखंड के उदय पुर गांव में एक हजार एक दिव्यांगों एवं निराश्रित महिलाओं पुरुषों को मेकिंग द डिफरेंस एवं डोनेट कार्ट के सौजन्य से कम्बल वितरित कर वतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने अपने सम्बोधन में व्यक्त की।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के लहरतारा कबीर मठ में दही चूड़ा व खिचड़ी के प्रसाद वितरण
संस्था के प्रदेश सचिव प्रिंस चौबे ने माल्यार्पण कर अयोध्या धाम का मोमेंटो देकर स्वागत करते हुए कहा कि भीषण ठंड और गलन को देखते हुए सेवा आस्था धर्म के साथ उदयपुर गांव में कंबल वितरण का कार्यक्रम किया गया। क्योंकि यहां और समीप के गाँवो में अधिक संख्या में दिव्यांग व निराश्रित लोग भीषण ठंड से ठिठुर रहे थे।
यह भी पढ़ें: वाराणसी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय परिसर में श्री श्री 1008 मां फकीरे बाबा का वार्षिक श्रृंगार
आज कम्बल व खिचड़ी का दाना अन्न असहायों, निराश्रित गरीबो में वितरित कर अपने को धन्य मान रहे हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान सुधधु, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, मंडल अध्यक्ष प्रकाश राजभर, मंडल महामंत्री राजेश राजभर संस्था के दिनेश विश्वकर्मा, धर्मेंद्र राजभर, दीपक राजभर, सनी प्रजापति, अजीत कुमार, रविंद्र कुमार, सुनील वअनिल ने उपस्थित होकर इस सेवा कार्य मे सहयोग प्रदान किया। सुरक्षा प्रबन्ध के लिए प्रभारी निरीक्षक चोलापुर परमहंस गुप्ता व चन्दापुर चौकी प्रभारी मनीष पाल अपने पुलिस बल के साथ मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें: भारत के युवा ही निर्माता हैं आधुनिक भारत के
No comments:
Post a Comment